डीएम वंदना ने मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल के नये ऑपरेशन थिएटर को जल्द शुरू करने को कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने अस्पताल में अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिये।
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया
डीएम के निर्देश पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था ने अधिकारियों को ऑपरेशन थिएटर शुरू करने में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौधरी, सहायक अभियंता एनसी जोशी, डॉ. अनिल पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अल्मोड़ा के तीनों अस्पतालों में आठ सौ ओपीडी रोज
अल्मोड़ा जिला अस्पताल में हर रोज औसतन 400 से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार को पहुंच रहे है। जबकि महिला अस्पताल में 100 और बेस अस्पताल में हर दिन औसतन 350 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है।