हिंदी दिवस के अवसर पर विक्टर मोहन जोशी जीजीआईसी एन. टी.डी. अल्मोड़ा में हिन्दी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या बीना वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को सुलेख प्रतियोगिता तथा कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रधानाचार्य द्वारा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला गया
प्रधानाचार्य बीना वर्मा द्वारा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा हेमलता वर्मा द्वारा स्वरचित कविता का वचन किया गया, इस अवसर पर खष्टी आर्या, प्रेमा तिवारी, चन्द्रप्रभा काण्डपाल विनीता मेहता, उषा जोशी, मोबिन फातिमा, शकुन्तला जुयाल, हिमानी पंत, स्वरूप कुमारी उपस्थित रहे ।
सुलेख प्रतियोगिता में कुमुमकुम आर्य को मिला प्रथम स्थान
सुलेख प्रतियोगिता में कुमुमकुम आर्य प्रथम, द्वितीय नेहा जोशी तृतीय स्थान पर कल्पना आर्य रही ।
निबंध प्रतियोगिता में मीनाक्षी बिष्ट को मिला पहला स्थान
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – मीनाक्षी बिष्ट, (मेरी मातृभाषा मेरी पहचान) द्वितीय – निकिता मेहता, (नैतिक मूल्यों के विकास में) तृतीय – गुड्डी आर्या, खुशी आर्य (हिंदी साहित्य की भूमिका) रहे ।