अल्मोड़ा: साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 50 हजार रुपए, शिक्षक बनकर की धोखाधड़ी

प्रदेश में ऑनलाइन ठगी मामलों में इजाफा होता जा रहा है । आए दिन एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं । अब  अल्मोड़ा  से जुड़ा साइबर ठग का मामला सामने आया है । यहां साइबर ठग ने शिक्षक बनकर अभिवावक से 50 हजार रुपए की ठगी की ।

स्कूल बैग खरीदने के नाम पर उड़ा लिए 50 हज़ार

अल्मोड़ा बाड़ीबगीचा निवासी हरनीत सिंह को बीते कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर खुद को शिक्षक बताकर बच्चें के लिए स्कूल बैग खरीदने को कहा। जिस पर अभिभावक ने उनका अपना खाता नंबर दे दिया। इसी दौरान साइबर ठग ने उनके खाते से 50 हज़ार से  अधिक की राशि उड़ा ली ।

जांच शुरू

ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित ने पुलिस ने तहरीर सौंपी है। इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।