2,622 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो लोगों को अलग अलग तरीकों से ठग रहे हैं।
जानें पूरा मामला-
एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां साइबर ठग ने नगर के एक व्यवसायी से बैग खरीदने के नाम पर 59500 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में बाड़ीबगीचा निवासी हरनीत सिंह ने कहा कि उसे एक फोन आया। जिसमें अज्ञात ने कहा कि वह एक स्कूल में शिक्षक है। उसे विद्यार्थियों के लिए बैग चाहिए। उसने हरनीत से बैग लेकर आर्मी गेट के पास पहुंचने को कहा। साथ ही यह भी कहा सामान के पैसे मौके पर ही नकद देगा। जब वह आर्मी गेट के पास पहुंचा तो ठग ने उससे उसका खाता संख्या लिया। उसमें एक रुपये डाला। इस दौरान उसके खाते से करीब एक बार में 9500 रुपये, उसके बाद करीब 50 हजार कुल 59500 रुपये उड़ा लिए।
जांच में जुटी पुलिस-
जिस पर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यवसायी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
बागेश्वर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला-बच्ची की निर्मम हत्या, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार