April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: व्यवसायी के साथ फ्राॅड, बैग खरीदने के नाम पर खाते से उड़ाए 59500 हजार रुपए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो लोगों को अलग अलग तरीकों से ठग रहे हैं।

जानें पूरा मामला-

एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां साइबर ठग ने नगर के एक व्यवसायी से बैग खरीदने के नाम पर 59500 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में बाड़ीबगीचा निवासी हरनीत सिंह ने कहा कि उसे एक फोन आया। जिसमें अज्ञात ने कहा कि वह एक स्कूल में शिक्षक है। उसे विद्यार्थियों के लिए बैग चाहिए। उसने हरनीत से बैग लेकर आर्मी गेट के पास पहुंचने को कहा। साथ ही यह भी कहा सामान के पैसे मौके पर ही नकद देगा। जब वह आर्मी गेट के पास पहुंचा तो ठग ने उससे उसका खाता संख्या लिया। उसमें एक रुपये डाला। इस दौरान उसके खाते से करीब एक बार में 9500 रुपये, उसके बाद करीब 50 हजार कुल 59500 रुपये उड़ा लिए।

जांच में जुटी पुलिस-

जिस पर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यवसायी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।