अल्मोड़ा: उलोवा ने मुजफ्फरनगर कांड में महिलाओं के साथ की गई अभद्रता के विरोध में आक्रोश बैठक का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर में 1994 में राज्य आन्दोलन के दौरान की गई हिंसा मे महिलाओं के साथ की गई हिंसा व अभद्रता के विरोध में उत्तराखंड लोक वाहिनी ने आक्रोश बैठक का आयोजन किया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

अंकिता हत्याकांड के जिम्मेदार लोगों पर प्रशासनिक हील हवाली पर आक्रोश व्यक्त किया गया

इस दौरान दुख व्यक्त किया गया कि अब तक भी उस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित नहीं किया गया । बैठक में अंकिता हत्याकांड के जिम्मेदार लोगों पर प्रशासनिक हील हवाली पर आक्रोश व्यक्त किया गया । साथ ही जगदीश चंद्र के हत्या पर भी संज्ञान लेकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की बैठक की गई ।

बैठक में रहे उपस्थित

बैठक की अध्यक्षता जंगबहादुर थापा तथा संचालन पूरन तिवारी ने किया  । बैठक मे अजय मित्र, रेवती बिष्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल , अजय मेहता, हारिस मुहम्मद , एड जगत रौतेला  कुणाल तिवारी आदि ने भागीदारी की ।