प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को नशे में वाहन चलाने/ओवर स्पीड/ओवर लोड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं ।
शराब पीकर वाहन चलाने पर एक चालक गिरफ्तार
इस क्रम में इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा हमराही कानि0 सुनील कुमार व कानि0 ललित बिष्ट के साथ लोधिया अल्मोड़ा के पास चैकिंग के दौरान 01आल्टो कार संख्या UK01TA 4188 जिसमें अल्मोड़ा की 02 सवारी बैठी थी को चैक करने पर चालक कमल टम्टा निवासी पलना ढौरा, अल्मोड़ा शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया । चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया । वाहन में बैठी दोनों सवारियों को अन्य वाहन से उनके गंतव्य को भिजवाया गया।