3,231 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैण्ड, माल रोड व चम्पानौला, नंदा देवी, लाला बाजार, चौक बाजार आदि जगहों पर पम्पलेट बांटकर व बैनर लगाकर लोगों को छोटे बच्चों को बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक किया।
की यह अपील-
साथ ही अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें ।
अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।
यह लोग रहें मौजूद-
अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला का0 पायल मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए