अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एक के बाद एक भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही है – गोपाल भट्ट

गोपाल भट्ट ने बयान जारी कर कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में  एक के बाद एक  भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही है । 

दोषियों का नाम सार्वजनिक हो

विश्वविद्यालय प्रशासन  मामले में लिप्त है हम युवा  जीरो टॉलरेंस  सरकार से मांग करते हैं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और इन दोषियों का नाम सार्वजनिक हो एक तरफ नियुक्ति घोटाला दूसरी तरफ संविदा कर्मियों को पक्का करने का घोटाला  शिक्षा व्यवसायीकरण घोटाला  पेपर लीक घोटाला लगातार एसएसजे परिसर में जिस प्रकार माहौल बनाया गया है पहाड़ और पहाड़ के युवाओं के लिए सही नहीं है । जल्दी प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे ।  विश्वविद्यालय प्रशासन में बैठे भ्रष्टाचारियों खिलाफ  मोर्चा खोलेंगे में युवा साथियों से अपील करना चाहता हूं कोई भी किसी राजनीतिक पार्टी हो, पहाड़ हित युवा किसान, छात्र हित में आगे आए राज्य आंदोलनकारियों के सपने को साकार करने का वक्त आ गया हमे लड़ना होगा जल्द उग्र आंदोलन होगा ।

छात्र डरने वाले नहीं कुलपति अपना तत्काल इस्तीफा दें 

जिस प्रकार  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय राजनीति का अखाड़ा बना दिया हैं भाई भतीजे सरकार संगठन के लोगों को एडजस्ट करने की जो प्रक्रिया लगातार चल रही है  नाम उजागर करेगे ।जल्द  विश्वविद्यालय कुलपति कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं छात्र डरने वाले नहीं कुलपति अपना तत्काल इस्तीफा दें ।