अल्मोड़ा के एसएसजे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है । एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । कुलपति के इस इस्तीफे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है । लेकिन बताया जा रहा है कि छात्रसंघ चुनाव के दबाव के चलते यह फैसला लिया गया है ।
विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी थी
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपना इस्तीफा कुलधापति राज्यपाल को भेजा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये इस्तीफा छात्रसंघ चुनाव के दबाव के चलते दिया है । लंबे समय से छात्र छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे थे । और इसे लेकर छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को सैद्धांतिक अनुमति के बाद चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर आज विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी थी ।