अल्मोड़ा: प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक और विचारक, कलानंद मणि का अल्मोड़ा में पहुंचने पर उलोवा द्वारा किया गया भव्य स्वागत

प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक और विचारक, पीसफुल सोसाइटी गोवा के अध्यक्ष और उत्तराखंड लोक वाहिनी के वरिष्ठ साथी  कलानंद मणि का आज अल्मोड़ा में उत्तराखंड लोक वाहिनी द्वारा स्वागत किया गया।

उत्तराखंड लोक वाहिनी द्वारा अल्मोड़ा आगमन पर सम्मानित किया गया

उत्तराखंड लोक वाहिनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में  कलानंद मणि और उनके परिवार को उत्तराखंड लोक वाहिनी द्वारा अल्मोड़ा आगमन पर सम्मानित किया गया। यहां आयोजित एक सभा में कलानंद मणि ने उत्तराखंड की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहां की अनियोजित विकास और नीतियां पहाड़ के लिए घातक है।

35 सालों से पश्चिमी घाट में नदियों के संरक्षण में लगे हैं कलानंद मणि

कलानंद मणि पिछले 35 सालों से पश्चिमी घाट में नदियों के संरक्षण में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड को एक सशक्त मार्गदर्शन की दरकार है। उन्हें अल्मोड़ा में निर्मित कलश और ऐपन देकर सम्मानित किया गया।

सभा में मौजूद रहे

सभा में वाहिनी के पूरन चंद्र तिवारी, जंग बहादुर थापा,रेवती बिष्ट,कलावती तिवारी,माधुरी मेहता,बिशन दत्त जोशी,दयाकृष्ण कांडपाल,अजेमित्र सिंह बिष्ट,अदिति बिष्ट,आराध्य आदि उपस्थित रहे।