एस.एस.जे. परिसर अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में आज कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार काण्डपाल के नेतृत्व में 24 यू.के. बालिका वाहिनी एन.सी.सी. की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
98 प्रतिभागियों ने शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया
एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ. ) ममता पंत द्वारा बताया गया कि 133 प्रतिभागियों ने अपना एन.सी.सी. में रजिस्ट्रेशन करवाया था । जिसमें से 98 प्रतिभागियों ने शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों से सर्वप्रथम 800 मीटर की दौड़ कराई गई उसके बाद 20 क्रंचेस, 20 पुश – अप भी कराए गए । तत्पश्चात् सभी प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा दी। भर्ती प्रक्रिया के नतीजे शीघ्र ही घोषित किये जायेगें ।


उपस्थित रहे
इस भर्ती प्रक्रिया में कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार काण्डपाल, एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले. (डॉ.) ममता पंत, एस.एम. कुँवर सिंह, बी.एच.एम. कुंदन सिंह, सी.एच.एम. राजपाल सिंह, हवलदार पंकज सिंह, अंडर ऑफिसर आँचल राज सत्य प्रेमी, अंडर ऑफिसर खुशबू दोसाद, अंडर ऑफिसर रोशनी कपकोटी, सीनीयर सार्जेंट लिपाक्षी बिष्ट, सार्जेंट दीपशिखा कपकोटी , कार्पोरल गुंजन जीना, लांस कार्पोरल संगीता तिवारी एवं अन्य कैडेट उपस्थित रहे।