अल्मोड़ा: करवाचौथ को लेकर महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, बाजार गुलजार होने से व्यापारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

अल्मोड़ा में करवाचौथ के लिए  बाजार सज गया है। मंगलवार को व्रत को लेकर बाजार में महिलाओं की खूब चहल पहल रही। इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीदारी की।

श्रृंगार सामग्री से सजा बाजार

     महिलाओं ने कुश, करवा, कथा किताब, पोस्टर, मेहंदी, छन्नी, मिट्टी के दीये आदि की खरीदारी की। गुरुवार को जिले भर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवा चौथ पर सुहागिनें सोलह शृंगार करे निर्जला व्रत रखती हैं। नगर की बाजार करवा चौथ की पूजन सामग्री और श्रृंगार सामग्री से सज गया है।

बाजार गुलजार होने से व्यापारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

बुधवार को बाटा चौक, लोहाशेर, चौक बाजार, कारखाना बाजार आदि जगहों पर खरीदारी करते हुए महिलाओं की खूब भीड़ दिखाई दी। बाजार गुलजार होने से व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। कपड़ों और सराफा की दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ जुट रही है।