अल्मोड़ा: शिशु बालिका सदन बख की 9 बालिकाएं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार प्रशिक्षण करेंगी प्राप्त

शिशु बालिका सदन बख (अल्मोड़ा) की 9 बालिकाएं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जाएंगी। इस संबंध में बालिका सदन में पहुंचकर जिलाधिकारी वंदना ने प्रशिक्षण प्रदान कराने वाली संस्था तथा संबंधित अधिकारियों को बालिकाओं के प्रशिक्षण एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान बालिकाओं की सुरक्षा का उत्तरदायित्व प्रशिक्षण प्रदान कराने वाली संस्था का है

जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के प्रशिक्षण, उनकी सुरक्षा तथा रहने, खाने में कोई परेशानी न आने पाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान बालिकाओं की सुरक्षा का उत्तरदायित्व प्रशिक्षण प्रदान कराने वाली संस्था का है। यहां जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं से भी वार्तालाप किया तथा बालिकाओं को सफलता के टिप्स दिए एवं सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी 9 बालिकाएं

     जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी ने बताया कि  9 बालिकाएं क्वेस कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड की खत्याड़ी संस्था में सात माह तक होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।