1,499 total views, 2 views today
एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सल्ट के पनुवाद्योखन जाकर मृतक जगदीश चंद्र के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र साढ़े आठ लाख रुपया मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि हत्याकांड में लिप्त अन्य दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
पीड़ित परिवार से मुलाकता कर सांत्वना दी
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पनुवाद्योखन में पीड़ित परिवार से मुलाकता कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोग भी इस घटना में शामिल है। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए
उन्होंने माना की पुलिस से कहीं इस मामले में जरुर चूक हुई है। वहीं कहा कि उनकी तत्परता से अपराधी भी पकड़े गए। पीड़िता को नारी निकेतन में भेज दिया गया है। मृतक जगदीश चंद्र की पत्नी गीता से फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पीड़ित परिवार कार्रवाई से संतुष्ट दिखाई दिया।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
शाहरूख खान की फिल्म पठान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें