अल्मोड़ा: परंपरागत लोक अदालत आयोजित, 28 मामलों का हुआ निस्तारण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला न्यायालय अल्मोड़ा समेत वाह्या न्यायालयों में  परंपरागत लोक अदालत आयोजित हुई । जिसमें 28 मामलों का निस्तारण किया गया ।

70 हजार रुपये की सुलह समझौता राशि पक्षकारों को दिलाई गई

शनिवार को जिला न्यायालय अल्मोड़ा समेत वाह्या न्यायालयों में  परंपरागत लोक अदालत का आयोजन हुआ । जिसमें 28 मामलों का निस्तारण कर 48 हजार 500 रुपये वसूला गया। जबकि 70 हजार रुपये की सुलह समझौता राशि पक्षकारों को दिलाई गई। इसके अलावा 17 वैवाहिक वादों में से सात वादों का निस्तारण भी  किया गया।