1,604 total views, 2 views today
उधम सिंह नगर में रिजॉर्ट / होटल चैकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 05 होटलों पर कार्यवाही की गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी महोदय के आदेशानुसार जनपद के रिजॉर्ट / होटल चैकिंग के अभियान चलाया जा रहा हैं ।
05 होटलों पर की गई कार्यवाही
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर एंव एस०डी०एम / क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य करतें हुये दिनाक 25.09.2022 काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 1- होटल आनन्द कैस्टल 2- होटल एस0वी 3- होटल गुप्ता 4- होटल सीटी स्कवायर में होटल कर्मियों का सत्यापन न करने पर उक्त चारों होटलों का 83 पुलिस अधिनियम में चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
एक होटल सीज
होटल एस०वी० द्वारा, होटल का पंजीकरण प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त होटल को उत्तराखण्ड पर्यटन एंव यात्रा व्यवसाय पंजीकरण नियमावली 2014 एंव संशोधित 2016 के अन्तर्गत सीज किया गया ।
More Stories
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात