May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कल अल्मोड़ा आ रहें हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डोल आश्रम के चतुर्थ वार्षिकोत्सव में होंगेें शामिल

 2,626 total views,  2 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि सोमवार को अल्मोड़ा आ रहें हैं।

यह रहेगा कार्यक्रम-

जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अल्मोड़ा में विकासखंड लमगड़ा के कनरा डेल स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम, डोल आश्रम के चतुर्थ वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। इस संबंध ‌भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि सीएम धामी सर्किट हाउस हेलीपेट चम्पावत से सुबह 10.30 प्रस्ताव कर 11 बजे डोल आश्रम लमगड़ा पहुंचेगे।