अल्मोड़ा: आइए धौलछीना को स्वच्छ व सुंदर बनायें,व्यापार मंडल धौलछीना ने किया आह्वान

अल्मोड़ा: व्यापार मंडल धौलछीना की बैठक में व्यापारियों ने बैठक के दौरान, सर्वप्रथम व्यापारियों ने धौलछीना को स्वच्छ व सुंदर बनाने का बेड़ा उठाया ।  वार्षिक बैठक में सर्वप्रथम पूरे बाजार को एक कलर में करवाने व हाईटेक शौचालय बनवाने ,धौलछीना अस्पताल को दो एंबुलेंस दिलवाने, धौलछीना मै संगीत भवन बनवाने समेत कई अभूतपूर्व  विकास कार्य कर आए जाने पर जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया का आभार प्रकट किया ।

धौलछीना को स्वच्छ वह सुंदर बनाने के लिए आगे आना होगा

बैठक के दौरान सभी व्यापारियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखी कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह जीना द्वारा पिछली बैठक की कारवाई व आय व्यय का लेखा जोखा पटल पर रखा गया इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने कहा सबको मिलकर धौलछीना को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आगे आना होगा ।

बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया

बैठक में पेयजल समस्या सुधारने, पार्किंग व्यवस्था किए जाने, तथा कूडा निस्तारण व्यवस्था, तथा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा व्यापारियों का बेवजह उत्पीड़न करने, वह बैंक के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक कराई जाने  तथा शराब के मन माने रेटो पर लगाम लगाएं जाने,बाजार में खराब स्टेट नाईट बदलवाने तथा अतिरिक्त 6 स्टेट लाइट लगवाने व लो बोल्डेज  की समस्या पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने तथा बाजार से बिजली के तारों का जाल हटवा कर एरियल वंच केविल डलवाने , बाजार की नालियों में कैचक्टर जाली लगवाने व बैरियर के पास  कलमट बनवाने की तथा  सभी दुकानों की नेम प्लेट एक  फाउंड तथा एक कलर में बनवाने व रामलीला ग्राउंड में के पास एक सुलभ शौचालय बनवाने,मे बाजार  अतिरिक्त कूड़ेदान लगवाने बाजार में लोकल की गाड़ियां बेवजह खड़ी करने पर रोक तथा बाजार की दीवानों  पर पोस्टर चिपकाने वालों पर दंड का प्रस्ताव रखा
गया।

ज्ञापन सौपने  का प्रस्ताव रखा गया

जिस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का निस्तारण करने वह संबंधित विभागों को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपने  का प्रस्ताव रखा गया। व्यापारियों को आश्वासन दिया तथा 1 सप्ताह में बाजार की सभी स्टेट लाइटों को ठीक करवाने वह सभी दुकानों की नेम प्लेट बनवाने में कूड़ा  निस्तारण करने तथा अतिरिक्त कूड़ेदान लगवाने की बात कही अन्य समस्याओं को सभी व्यापारियों के सहयोग से पूरा करने का भरोसा दिलाया। तथा सभी होटल रेस्टोरेंट में   शुद्ध वह ताजा भोजन परोसने तथा ग्राहकों के साथ नम्र अतिथि की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया ।

बैठक के दौरान इतने लोगों ने रखे विचार

बैठक के दौरान युवा व्यापारी संजय जीना को सर्वसम्मति से उप सचिव नियुक्त किया गया ।बैठक की अध्यक्षता संरक्षक मोहन सिंह जीना ,संचालन व्यापार मंडल सचिव चंदन सिंह मेहरा ने किया बैठक में प्रताप सिंह जीना, प्रकाश वर्मा ,विकी बोरा, गोपाल मेहरा ,चंदन मेहरा, राजू बोरा, अनिल मलवाल, कुंदन बाडी ने विचार रखे।