उत्तराखंड: राजकीय इंटर कालेजों को जल्द मिलेंगे प्रधानाचार्य, 77 विद्यालयों में होगी तैनाती

उत्तराखंड से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के 77 राजकीय इंटर कालेजों को जल्द प्रधानाचार्य मिलेंगे। अभी तक इन विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद खाली थे, जो जल्द भरे जाएंगे। जिसके लिए शासन ने इन पदों के लिए डीपीसी की है।

जल्द जारी होगा आदेश-

इसके तहत शासन स्तर पर प्रधानाचार्य पद के लिए डीपीसी में सामान्य संवर्ग के 61 पदों पर और महिला संवर्ग के 16 पदों पर पदोन्नति पर मुहर लगा दी गई है। जिसमें इन प्रधानाचार्यों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पदोन्नति दी जाएगी। वही खाली पड़े प्रधानाचार्यो के पदों को विभाग से प्रस्ताव मिलते ही तैनाती के लिए आदेश जारी कर दिया जाएगा।