अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिससे लोग परेशान हैं।
एक मार्ग बंद
मिली जानकारी के अनुसार बारिश से जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। इससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वहीं छह बंद मार्ग खुलने से ग्रामीणों को राहत मिली है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर रात हुई बारिश से जिले की सात सड़कों पर मलबा आ गया। मलबा आने की वजह से गुरुड़ाबांज- सैलाकोट-काने मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है। इसके अलावा बंद हुए बौड मल्ला-बौड तल्ला, पीपना-मनहेत-डंगुला मोटर मार्ग, थुवासिमल-चायखान मोटर मार्ग, सुपईखान-वमनतिलाडी, नौला-सुवाखेत-अल्मोड़ा-चिनार, बजोल-अल्मियां कांडे मोटर मार्गों को मंगलवार को खोल दिया गया।