June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रर्दशन पर स्थानीय खिलाड़ियों ने जताई खुशी

 2,481 total views,  2 views today


टोक़्यो ओलंपिक का समापन हो चुका है। जिसमें भारत का बेहतर प्रदर्शन रहा। वही भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन का स्थानीय खिलाड़ियों ने स्वागत किया है।

इससे देश के खिलाड़ियों में नए उत्साह का हुआ संचार-

खिलाड़ियों ने कहा इससे देश के खिलाड़ियों में नए उत्साह का संचार हुआ है। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा को स्वर्ण और हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी, भारत्तोलन में भी पदक मिलने पर खेल प्रेमियों ने जश्न मनाया। हमारे आसपास कई प्रतिभाएं हैं, जो अपने बल पर देश-विदेश में छाप छोड़ सकती हैं। कोरोना काल में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों पर ब्रेक लगा है। लेकिन आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। 

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान यहां जिला एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष ललित नारायण रौतेला, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दीपक वर्मा, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पंकज टम्टा, लियाकत अली खान, दीपक शाही, हरीश रौतेला, किशन खोलिया, कुंदन कनवाल, हरीश रौतेला, गणेश शाही, मनीष साह, किशन लाल, विकास चौधरी, मनोज कनवाल, गोकुल शाही, संतोष मेहता, एसपी पांडे, सौरभ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।