अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। इसी बीच बीते कल शनिवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया है।
नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई पूरी
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरओ विनीत तोमर की देखरेख में एआरओ जयवर्धन शर्मा ने नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की। जिसमें उक्रांद के अर्जुन कुमार देव ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। उक्रांद का चुनाव चिह्न फ्रीज होने से निर्दलीय बने अर्जुन कुमार देव ने नामांकन वापस लिया। बताया कि निर्दलीय के तौर पर उनके लिए चार जिलों तक अपना चुनाव चिह्न पहुंचाना संभव नहीं है। जिसके बाद अब भाजपा-कांग्रेस सहित 06 दल 01 एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें अल्मोड़ा संसदीय सीट से भाजपा के अजय टम्टा, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, बसपा के नारायण राम, उपपा की किरन आर्या, पीपीआईडी के डॉ. प्रमोद कुमार, बहुजन मुक्ति मोर्चा के ज्योति प्रकाश, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद प्रत्याशी होंगे।
प्रत्याशियों के लिए तय किए गए चुनाव चिह्न
🔰🔰प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिह्न
✴️✴️अजय टम्टा भाजपा कमल का फूल
✴️✴️प्रदीप टम्टा कांग्रेस हाथ का पंजा
✴️✴️नारायण राम बसपा हाथी
✴️✴️किरन आर्या उपपा कैंची
✴️✴️ज्योति प्रकाश बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
✴️✴️प्रमोद कुमार पीपीआईडी फूलों युक्त टोकरी
✴️✴️अर्जुन प्रसाद निर्दलीय गन्ना किसान