अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024: 50 से अधिक कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का दिया आवेदन, बताई यह वजह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। जिसमें अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में लोक सभा चुनाव संपन्न कराने के लिए आठ हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का दिया आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई। जिसमें इन दिनों कर्मचारियों को पहले चरण की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि अल्मोड़ा जिले में ही 50 से अधिक कर्मचारियों ने बीमारी का हवाला देते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आवेदन किया है। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अब बीमार कर्मचारियों की जांच होनी शुरू हो गई है।