अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024: मतदान कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन, कहा दिशा निर्देशों का हो पालन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। वही अल्मोड़ा जिले में भी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

4032 कर्मी सम्पन्न कराएंगे लोकसभा चुना

मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने जानकारी दी है कि हर पार्टी में चार मतदान कर्मी शामिल रहेंगे। अल्मोड़ा में 4032 कर्मी लोकसभा चुनाव संपन्न कराएंगे। चुनाव के लिए 1008 पोलिंग पार्टी गठित होंगी।

मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन

बीते कल गुरूवार को कलक्ट्रेट में सामान्य प्रेक्षक सत्यप्रकाश की मौजूदगी में मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन हुआ। कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए हर मतदान कर्मी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।