अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान दिलाने का कार्य शुरू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। अल्मोड़ा जिले में 85 से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर मत दिलाने का कार्य शुरू हो गया है।

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट कराएंगी मतदान पार्टियां

इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन पर सोमवार को नगर के सिमकनी मैदान से अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधानसभा के लिए मतदान पार्टियों को रवाना किया गया।