अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 18 फरवरी 2024 को बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक मंदिर परिसर के विशाल कक्ष में सम्पन्न हुई।
महाशिवरात्री पर्व की तैयारियों को लेकर समिति की हुई बैठक
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों को भाँती इस बर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व धार्मिक रीतियों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिये समिति द्वारा व्यापक तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। साथ ही कहा कि महाशिवरात्री के सांयकाल गौरा शंकर का विशेष पूजन तथा दीपोत्सव मनाया जाएगा।
महाशिवरात्री पर्व पर मंदिर मार्ग पर नहीं लगेगा कोई भी दुकान
जिस पर समिति द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि 08 मार्च महाशिवरात्री के पर्व पर हमेशा की तरह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्री पर्व पर मंदिर मार्ग पर कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएगी। जो भी दुकान लगेगी वह मंदिर के विशाल कक्ष के छत में लगायी जायेगी। दुकान लगाने वालों को सफाई का ध्यान रखना होगा। समिति द्वारा सभी सदस्यों से अपील की गई कि वह अपना शेष मासिक शुल्क शीघ्र जमा करें।
यह लोग रहें उपस्थित
इस बैठक में अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, मंदिर के महंत राहल गिरी महाराज, व्यवस्थापक मनोज वर्मा, कैलाश चंद्र जोशी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह, पूरन चंद्र भट्ट, मनीष जोशी, कैलाश चंद्र साह, दिनेश जोशी, निर्मल, हरिकृष्ण, अजय वर्मा, गंगा सिंह, दिनेश गोयल आदि उपस्थित रहें।