अल्मोड़ा: पुलिस जवानों के लिए लगा मेडिकल कैंप, हाईपर टेंशन, शुगर आदि रोगों की हुई जांच, दिए यह टिप्स

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 29.03.2025 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस बल के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाया गया।

जांचा स्वास्थ्य

जिसमें चिकित्सा विभाग से CHO सुमन त्रिपाठी, CHO रिचा रावत, CHO रिया जोशी (PHC हवालबाग) व सोशल वर्कर सौरभ जोशी (जिला अस्पताल अल्मोड़ा) द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर हाईपर टेंशन, शुगर आदि रोगों की जांच की। साथ ही ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिये।‌सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिये जागरुक करते हुए स्वस्थ रहने के आवश्यक टिप्स भी दियें।