अल्मोड़ा: गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की हुई बैठक, उठाई यह मांगे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई।

बैठक का आयोजन

जिसमें सदस्यों ने कॉम्यूटेशन की राशि 15 साल की जगह 12 साल किए जाने, चिकित्सा देयकों के भुगतान, पेंशन में 65, 70, और 75 वर्ष की उम्र में पांच, दस और 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी, 15 वर्ष तक की जा रही कटौती को घटाकर 10 वर्ष 8 माह करने, कोविड के समय रोके गए मंहगाई भत्ते को रिलीज करने समेत अन्य मांगों को उठाया। साथ ही पेंशनर्सों ने रुद्रपुर में 16 सिंबतर को होने वा: ले प्रदेश स्तरीय बैठक में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

बैठक में रहें मौजूद

इस बैठक में हेम चंद्र जोशी, मोहन चंद्र कांडपाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, आनंद सिंह बगड़वाल, गोकुल सिंह रावत, मथुरा दत्त मिश्रा, गिरीश चंद्र जोशी, भागीरथ पांडे, पुष्पा कैड़ा, प्रताप सिंह सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुनयना मेहरा, रमा भट्ट, मदन सिंह मेर, आनंद बल्लभ लोहनी, एसएस बोरा, किशोर चंद्र जोशी, विपिन चंद्र जोशी, नरेंद्र सिंह नेगी, शंकर दत्त भट्ट, बाला दत्त कांडपाल, रमेश चंद्र पांडे, नारायण सिंह बिष्ट, मदन सिंह मनराल, मनोहर लाल, चंद्रमणि भट्ट आदि मौजूद रहे।