अल्मोड़ा: सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन की जिला कमेटी से जुड़े सदस्यों ने दिया धरना, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज बुधवार को सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू ) की जिला कमेटी से जुड़े सदस्यों ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

श्रम संहिताओं को समाप्त करने समेत सात सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की

जिसमें देशव्यापी मांग दिवस के मौके पर धरना दिया गया।   मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बीते 10 सालों के भाजपा शासन के दौरान मजदूरों के निरंतर अभियान और संघर्ष का परिणाम लोक सभा चुनाव में देखने को मिला। बेरोजगारी, महंगाई और पेंशन प्रकरण ने काफी हद तक कार्य किया। कि भाजपा सरकार श्रम संहिताओं को अधिसूचित कर, मजदूरों के ईपीएफ  बकाया भुगतान न करने वाले नियुक्ताओं के लिए दंड में भारी कमी करने (एनएमसी) नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन को आगे बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। वक्ताओं ने सभी से अपने हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

रहें मौजूद

इस दौरान विजया लक्ष्मी, मीना जोशी, ममता भट्ट, भगवती आर्य, गीता लाल, देवकी बिष्ट, दीपा भंडारी, गोविंद, दीपा भंडारी, सोहन सिंह, दिनेश तिवारी, राजू, हेमा धिकारी, हेमा देवी, मोहनी देवी, युसूफ तिवारी आदि मौजूद रहे।