अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग के क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी का स्थाई समाधान को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
स्थाई समाधान की मांग
ज्ञापन में कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क तीन जिलों की लाइफलाइन है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय की हालत बेहद खराब है। आए दिन सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से यातायात बाधित हो रहा है। सड़क पर आवाजाही बंद होने से यात्री तो दिक्कतें झेल ही रहें हैं। साथ पर्यटन कारोबार, व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इसका स्थाई समाधान निकालना जरूरी है। लोगों ने कहा कि सड़क को ठीक करने के लिए विशेषज्ञों की राय लेने की जरूरत है। साथ ही वैकल्पिक मार्गों को भी तलाशना चाहिए। ताकि एक ही सड़क पर अधिक लोड ना पड़े और यातायात सुव्यवस्थित रूप से चल सके।
कहीं यह बात
जिस पर डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पहाड़ी के ट्रीटमेंट और वैकल्पिक व्यवस्था बनाने पर कार्य चल रहा है। जल्द ही स्थाई समाधान निकाल लिया जाएगा।
रहें मौजूद
इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री पूरन सिंह रौतेला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, विपिन जोशी, हेम चंद्र जोशी, दया कृष्ण कांडपाल, शोभा जोशी, हेम चंद्र तिवारी, राधा बिष्ट, गीता मेहरा, पीसी तिवारी, मनोज सनवाल, हाजी नूर खान, रॉबिन मनोज भंडारी समेत कई लोग मौजूद रहे।