1,805 total views, 2 views today
कोरोना महामारी के चलते वि विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए थे। जिसके बाद अब छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। इस पर एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने प्रदेश के विवि व डिग्री कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में बिट्टू कर्नाटक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कही यह बात-
जिसमें बिट्टू कर्नाटक ने कहा है कि छात्र राजनीति के लिए छात्र संघ आवश्यक तौर पर गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पिछले दो साल से प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव हो सके हैं। इस पर विद्यार्थियों में खासा रोष देखा जा रहा है। अल्मोड़ा में इसको लेकर छात्र संगठन मुखर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र संघ के माध्यम से युवाओं को राजनीति में कदम रखने का मौका मिलता है। इसको राजनीति की पहली सीढ़ी भी कहा जाता है। स्वयं मुख्यमंत्री भी छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरूआत कर चुके हैं । उन्होंने कहा है कि गत वर्ष कोरोना के चलते चुनाव स्थगित हुए थे लेकिन वर्तमान में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजन जारी हैं। जल्दी ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सार्वजनिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में केवल छात्र संघ चुनाव पर रोक अव्यवहारिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से छात्रसंघ चुनाव के लिए आदेश जारी करने की मांग की है।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग