1,054 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से अत्यंत दुखद ख़बर सामने आयी है । घटना आज सुबह 8 बजे की है । खजांची मोहल्ले में एक व्यापारी की छत से गिरकर मृत्यु हो गयी ।
पैर फिसलने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजांची बाजार में एक व्यापारी की आज सुबह छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी । व्यापारी अकरम खान की बाज़ार में घड़ी की दुकान है । वह अपने नव निर्मित मकान में तराई के लिए पानी डाल रहे थे । तभी उनका अचानक पैर फिसल गया । और वह 20 फिट नीचे जा गिरे । स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए । हालात बहुत अधिक गंभीर होने पर उन्हें सुशीला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां उनकी मृत्यु हो गई । वहीँ चिकित्सकों ने बताया कि व्यापारी की मौत का कारण ब्रेन हेम्रेज़ है ।
शोक की लहर
मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे- छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं । घटना के बाद से पूरे नगर में शोक की लहर है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)