अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुरानी पेंशन बहाल करने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की जिला इकाई के बैनर तले मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा धरना
इसके साथ ही आंदोलन शुरू कर दिया है। इसको लेकर बैठक हुई। जिसमें सभा में वक्ताओं ने एश्योर्ड करियर प्रोगेशन (एसीपी) का लाभ देने समेत 21 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि 10,16 व 26 साल की सेवा पर कार्मिकों को एसीपी का लाभ देने समेत विभिन्न विभागों में शिथिलीकरण की व्यवस्था लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है, प्रांतीय नेतृत्व के दिशा-निर्देशन में संघर्ष जारी रहेगा।
गेट पर देंगे धरना
साथ ही उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक कार्मिक बांह में काला फीता बांधकर विभिन्न विभागों में गेट पर बैठक करेंगे।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर अमरनाथ रजवार, भूपाल सिंह मेहता, देवेंद्र सिंह अधिकारी, गोविंद बिष्ट, दुर्गा नेगी, संजीव बिष्ट, हयात सिंह जम्याल, भुवन सिंह सांगा, बलवंत सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह, पंकज जोशी, कमल सिंह आदि रहे।