अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने की घोषणा,
अल्मोड़ा इंटर कॉलेज को विधायक निधि से मिले पांच लाख रुपए

अल्मोड़ा : स्थानीय अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में बारामंडल विधानसभा क्षेत्र में मनोज तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  इस सम्मान समारोह में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी अभिभावक और नगर के गणमान्य उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम का उद्घाटन  विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके किया । और विद्यार्थियों ने ढोल वाद्य मंत्र बजाकर और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया ।

क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का निवेदन किया

मुख्य अतिथियों के रूप में विधायक मनोज तिवारी ने उपस्थित सभी  शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों
अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।  तथा सभी से क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का निवेदन किया ।

सभी शिक्षकों को बधाई दी

अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा  को इस नगर का ऐतिहासिक एवम अग्रणी विद्यालय बताते हुए उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई दी । विशेष रूप से उन्होने विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारी हेतु विद्यार्थियों जीवन की महत्ता को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया ।

विधायक निधि से पांच लाख रुपया प्रदान करने की घोषणा की

विद्यालय का भ्रमण करने पर आपदा से क्षतिग्रस्त भवन के निर्माण व सौंदर्यकरण हेतु उन्होंने विधायक निधि से पांच लाख रुपया प्रदान करने की घोषणा की । अल्मोड़ा इंटर कॉलेज ने इस अवसर पर विधायक व उपस्थित सभी अतिथियों  का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर उनको सम्मानित किया ।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस
तारा चंद्र जोशी,   संजय दुर्गापाल, मनोज भंडारी, अध्यक्ष लक्ष्मी भंडार राजेंद्र तिवारी, पूर्व ग्राम प्रधान
हरीश कनवाल, ग्राम प्रधान  राधा देवी, मनोज सनवाल, अशोक पांडे,   अध्यक्ष अ ०ई० कॉ०  प्रकाश चंद्र पांडेय, प्रधानाचार्य  विजय रावत, ब्रज मोहन, दीपक थापा, मन मोहन चौधरी, अशोक रावत, डा मदन मोहन भैंसोड़ा, अशोक रावत, पंकज मेर, रमेश आर्या, पिंकी टम्टा, सरिता साह, जानकी कांडपाल, मनीष नेगी, राजेंद्र टाकुली समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा   । कार्यक्रम का संचालन ममता ढिंगा प्रवक्ता हिंदी द्वारा किया गया ।