अल्मोड़ा: बाजार में खोया मोबाइल, होमगार्ड जवान ने ढूंढकर लौटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में होमगार्ड जवान ने गुम हुए मोबाईल को‌ मोबाइल स्वामी को लौटाया।

जताया आभार

दिनांक 03/11/2024 कमला देवी निवासी बरगला,सोमेश्वर का मोबाईल सोमेश्वर बाजार मे कही खो गया था,जिसकी सूचना उनके द्वारा सोमेश्वर थाने में दी गई,जिस पर होमगार्ड जवान भूपाल सिंह द्वारा मोबाईल के बारे में जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामिनी के सुपर्द किया गया।