अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 25.03.2025 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल परिसर अल्मोड़ा में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
दी यह जानकारी
जिसमे महिला फायर कर्मी भावना सिंह ने अग्निसुरक्षा व मॉल परिसर में आग लगने पर बचाव की जानकारी दी और महिला कर्मी मनीषा गोस्वामी ने उपस्थित स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी। साथ ही मॉल परिसर में कृत्रिम आग लगा कर फायर एक्टिंग्वियूशर व स्थापित हाइड्रेंट से होज लगाकर आग को बुझाया। जिसमे जानकारी प्राप्त हुई कि स्टाफ का एक सदस्य मौजूद नहीं है जिसकी सूचना तुरंत सर्च टीम को दी गई। सर्च व रेस्क्यू टीम द्वारा उस व्यक्ति को ढूंढकर उसका रेस्क्यू किया तथा मौजूद महिला फायरकर्मी द्वारा उसकी प्राथमिक स्वास्थ जांच की । समस्या गंभीर होने पर 108 द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया। साथ ही उपस्थित स्टाफ को अग्निसुरक्षा व बचाव कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।