अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे में संकुल महरगांव की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी के प्रतिनिधि के रूप में विराजमान समाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए 13 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो , लम्बी कूद , ऊंची कूद, 50,100,200, 400, 600 मीटर की दौड़ और अंताक्षरी प्रतियोगिता, मानचित्र, सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
इन प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राएं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा सफल प्रतिभागियों को पदक पहना कर सम्मानित किया गया। बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राएं आगामी ब्लाॅक स्तर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
रहे उपस्थित
इस मौके पर द्वारिका प्रसाद सुंदरियाल , देवेन्द्र सिंह मनराल, धीरेन्द्र चौहान, शंकर मुंच्याडी, सुशील कुमार प्रजापति, किशोर कुमार, संजय भंडारी, हरीश रजवार, अक्षय कुमार, गुड्डी वर्मा, मीना जोशी, मीरा, दीपा वर्मा, पंकज मंडल, दिनेश चंद्र आर्या एवं डाॅ नवीन जोशी उपस्थित रहे।