March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक मंदिर परिसर में हुई सम्पन्न, लिए गए यह निर्णय

 2,582 total views,  2 views today

अल्मोड़ा: आज बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति  अल्मोड़ा की मासिक  बैठक मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। आज की बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किये गये ।

मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिये अगले माह से कार्य प्रारम्भ किया जायेगा

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिये अगले माह से कार्य प्रारम्भ किया जायेगा तथा  मंदिर का रंग रोगन के लिए कार्य भी किया जायेगा। अगले माह समिति द्वारा ग्राम प्रधानों के सहयोग से श्रमदान किया जायेगा जिसमें मंदिर की सफाई आदि की जायेगी। इसके लिये भनार के प्रधान श्री मुकेश कुमार तलाड़बारी के प्रधान श्री किशन सिंह सैनार के प्रधान अर्जुन सिह एवं पहल के प्रधान प्रतिनिधि श्री विनोद कनवाल से सहयोग लिये जाने का निर्णय लिया गया ।

आभार व्यक्त किया गया

समिति द्वारा समिति को विशेष सहयोग देने के लिये श्री दीपचन्द्र पाटनी, ड्रग्स एंव मेडिकल एसोसिमेशन अल्मोड़ा एवं श्री उमेश तिवारी का आभार व्यक्त किया गया तथा उन्हें धन्यवाद दिया गया ।सर्वसम्मति  से यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनसे दिशा निर्देश लिया जायेगा  । इस सम्बन्ध में रघुनाथ सिंह चौहान,  प्रदीप टम्टा,  अजय टम्टा एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती उमा बिष्ट नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्री प्रकाश जोशी एवं बिट्टू कर्नाटक से संपर्क करने का निर्णय लिया गया।

यह लोग रहे उपस्थित

आज की बैठक में कैलाश चन्द्र जोशी, दीपचन्द पाटनी, दिनेश मठपाल, मनोज वर्मा अभय साह, नरेन्द्रलाल साह, हरिकृष्ण खत्री, राजेन्द्र बिष्ट, पुष्कर कनवाल, गंगा सिह फर्त्याल, दिनेश गोयल, नारायण सिंह कनवाल उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता कैलाश जोशी तथा संचालन दिनेश गोयल द्वारा किया गया ।