अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की हुई मासिक बैठक, श्रावण मास में शिर्वाचन के आयोजन का लिया निर्णय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक बीते कल रविवार को मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।

विभिन्न समितियों का गठन

इस बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही पढ़ी गयी और उसका अनुमोदन किया गया। सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी श्रावण मास में शिर्वाचन (पार्थिव पूजन) का आयोजन किया जायेगा। शिर्वाचन का आयोजन 24 जुलाई (रविवार) को करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

कल गंगा दशहरा पर हुआ भंडारे का आयोजन

बैठक से गंगा दशहरा के अवसर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। मैय्या गंगा की आरती की गयी तथा भंडारे का आयोजन किया गया । निर्णय लिया गया कि शिर्वाचन के बाद समिति का चुनाव कराया जायेगा। चुनाव का संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य कैलाश चन्द्र जोशी, पूरन चन्द्र मह एवं राजेन्द्र सिंह विष्ट संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं शिर्वाचन के पूर्व मंदिर के अन्दर सौन्दर्यकरण कराने का निर्णय लिया गया।

रहें उपस्थित

बैठक में राहुल गिरी महाराज, रामअवतार आग्रवाल, कैलाश चन्द्र जोशी, दिनेश गोयल, पूरन चन्द्र भट्ट, राजेन्द्र बिष्ट, दीपक तिवारी, कुन्दन सिंह बिष्ट, मनीष साह, कैलाश साह, पुष्कर कनवाल, मोनू मह, दिनेश जोशी, हर्षित राणा, कमल वर्मा, पवन राणा, बलवन्त सिंह, मनोज वर्मा, जे. एस. खोलिया मन्सर्व वर्मा, दीपक चन्द्र जोशी, अमित कनवाल, अनिल कनवाल, दिनेश कनवाल, कमलेश सनवाल, दीप जीना, रविन्द्र कनवाल राहुल कनवाल, पुष्कर कनवाल, मुकेश जोशी, कमल जोशी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल आदि उपास्थित रहे।