अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 18-11-2023 को पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की मासिक बैठक आहूत की गई।
नगर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सफाई निरीक्षक को दिए यह निर्देश
इस बैठक में पिछले मासिक बैठक दिनांक 13-9-2023 की पुष्टि की गई, व माह सितम्बर, अक्टूबर 2023 के आय-व्यय का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सदन में नगर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सफाई निरीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये तथा नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को बनाये रखने हेतु प्रकाश निरीक्षक को निर्देशित किया गया । अवर अभियन्ता द्वारा प्रस्तुत निर्माण कार्यों के आगणनों की स्वीकृति सदन द्वारा प्रदान की गयी ।
लिया गया यह निर्णय
साथ ही नगर सिटी बस वाहन जो नगर के जी०जी०आई०सी० लिंक रोड से होते हुए बेस तथा बेस से करबला होते हुए जी०जी०आई०सी० तक पूर्व में प्रारम्भ की गयी थी, उक्त वाहन का मार्ग बदलने से पालिका को काफी आर्थिक नुकसान उठानी पड़ रहा है । सदन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो रोड परमिट सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जिस रूट हेतु शुरू में दिया गया था, वही परमिट लागू किया जाय। अन्यथा पालिका को वाहन बन्द करना पड़ेगा । सदन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिन कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा किया गया है, उन कुत्तों को एंटी रैविज इन्जेक्शन मुफ्त में लगाये जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया ।
पारित हुआ यह प्रस्ताव
सदन में खजान्ची मुहल्ले में स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बाजार क्षेत्र में दुपहिया वाहनों के आवागमन से दुर्घटनाओं एवं पैदल जनता के आवागमन की असुविधा के दृष्टिगत तथा विभिन्न संगठनों की माँग पर दुपहिया वाहनों के प्रवेश को प्रातः 8:00 बजे से सायं 8.00 तक प्रतिबन्धित किये जाने पर बोर्ड द्वारा सहमति प्रदान की गयी। सदन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पार्क में थापित ओपन जिम की देख-रेख हेतु एक समिति का गठन किया गया । पालिका की आय बढ़ाने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी पटल सहायकों को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
यह लोग रहें उपस्थित
इस बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सभासद दीपा साह, दीप्ती सोनकर, आशा रावत, राजेन्द्र तिवारी, हेम चन्द्र तिवारी, जगमोहन विष्ट, मनोज जोशी तरन्नुम बी. विजय पाण्डे, अमित साह, सौरभ वर्मा, सचिन आर्या, रेखा अल्मियाँ, अर्जुन विष्ट, दीपक बर्मा, तथा अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, एवं पालिका के समस्त अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।