3,653 total views, 2 views today
आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को जारी एक बयान में पूर्व दर्ज़ा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि स्टार हाॅस्पिटल मैटरनिटी एवं लैप्रोस्कोपी सैन्टर काठगोदाम (नैनीताल) के द्वारा विकास खंड भैसियांछाना के बाडेछीना एवं सेराघाट स्थानों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

निःशुल्क शिविर का लें लाभ-
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देते हुए ईसीजी,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, दवाइयों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की सम्मानित जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर स्थान पर उपस्थित होकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त करें –
स्थान -स्माइल डेंटल केयर मेन रोड बाडेछीना(अल्मोड़ा) दिनांक 23.04.2022
स्थान -डेंटल साॅलूशन , डेंटल क्लिनिक सेराघाट बाजार (अल्मोड़ा) दि. 24.04.2022
More Stories
उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल
Health tips: गर्मियों में हेल्थ के लिए कौन सा पानी है फायदेमंद, जानिए
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में