अल्मोड़ा: पानी के पाइप फटने से 12 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के 25 से अधिक गांवों में पानी की समस्या बनी है।

पेयजल संकट

मिली जानकारी के अनुसार खिरोघाटी पेयजल योजना के पाइप फट गए हैं जिससे इन गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इन गांवों की 12 हजार से अधिक की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एसएस रौतेला, अपर सहायक अभियंता, जल संस्थान, द्वाराहाट ने बताया कि योजना के पाइप पुराने हैं जो आए दिन फट रहे हैं। फटी लाइन में वैल्डिंग का काम चल रहा है। जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल होगी।