3,244 total views, 2 views today
भारत की शान है हिंदी
भारत का मान है हिंदी
जन-जन में बसती है हिंदी
हम सबका अभिमान है हिंदी
गर्व हमें अपनी भाषा में,
गर्व हमें हिंदी भाषा में|
मृदुल सु मधुर एक सार है हिंदी
जन जन का अभिमान है हिंदी
हिंदुस्तान का गौरव है हिंदी
भारत का सम्मान है हिंदी
हम सबकी शान है हिंदी
नैतिकता की पहचान है हिंदी
पहचान हमारी है हिंदी
जीवन का सार है हिंदी
हम सब की पहचान है हिंदी
एक सूत्र में बाँधा जिसने,
अखंड भारत की शान है हिंदी
राष्ट्रभाषा हमारी है हिंदी
फूलों की बगिया है हिंदी।
फुलवारी सी महके हिंदी
जग रोशन करे है हिंदी
स्वाभिमान हमारा बना रहे
अस्तित्व हिंदी का बना रहे
जन-जन की वाणी में स्वर् हिंदी का अमृत बरसे
More Stories
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा: ‘नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन’ की 39 वीं वर्षगांठ पर होगी गोष्ठी, जनता से की यह अपील