2,665 total views, 2 views today
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से /ओवर स्पीड/ रैश ड्राइविंग करने वालें लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है ।
नशे मे वाहन चलाने पर डंपर चालक गिरफ्तार
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील ,का0 रविशंकर राणा द्वारा बेस तिराहा अल्मोड़ा पर चैकिंग के दौरान एक डंपर संख्या UK04CB6278 जो हल्द्वानी से खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविंग करते हुए आ रहा था, को रोककर चैक करने पर पाया कि चालक दीवान सिं०निवासी ग्राम दसौली बडियार तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा अत्यधिक नशे में है। शराब के नशे मे वाहन चलाने पर डंपर चालक को गिरफ्तार कर डंपर को सीज किया गया । चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण हेतु भेजा गया।
More Stories
बागेश्वर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला-बच्ची की निर्मम हत्या, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार