March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिले में 21 गांवों के लोग नदियों में फेंक रहे कूड़ा, ऐसे लोगों को चिह्नित कर जारी करें नोटिस- डीएम

अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में हुई प्रगति की रिपोर्ट अधिकारियों से ली। साथ ही नदियों की स्वच्छता के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीएम ने दिए यह निर्देश-

इस बैठक में परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल ने बताया कि जिले में 136 ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण किया गया है, जो नदियों के किनारे हैं। उनमें से 21 ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जिनका कूड़ा नदियों के किनारे एकत्रित होता है। डीएम ने कहा कि उन 21 स्थानों पर कूड़ा कहां से आ रहा है, इसकी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि यदि इन 21 स्थानों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान कूड़ा फेंक रहे हैं तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी करें। कहा कि उनको यह भी चेतावनी दी जाए कि यदि इसकी पुनरावृति हुई तो अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने गांवों में शॉक पिट बनाने, नदियों की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत के माध्यम से खुली बैठक कर वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए।

यह लोग रहें मौजूद-

बैठक में डीएफओ महातिम यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।