अल्मोड़ा: आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने अध्यापक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

यहां रानीखेत  तहसील के सुदूरवर्ती राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीखेत में एक अध्यापक द्वारा छात्रों का यौन उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रों की शिकायत पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की यौन उत्पीड़न समिति से जांच कराई। प्रारंभिक जांच में आरोपों के आंशिक रूप से सिद्ध होने के बाद गुरवार को खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विद्यालय जाकर जांच की। जांच रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई होगी। हालांकि आरोपी अध्यापक चिकित्सकीय अवकाश पर है।

जानें पूरा मामला

       राजकीय उमावि सालीखेत के छात्रों ने विद्यालय के अध्यापक पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। विद्यालय के सात छात्रों ने गत 10 मई को प्रधानाचार्य को लिखित शिकायत पत्र देकर अध्यापक ऐवरन कुमार यादव पर पर उनके साथ अश्लील बातें करने और गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया। प्रधानाचार्य वेद प्रकाश दीक्षित ने गंभीर प्रकरण की जांच तत्काल विद्यालय की यौन उत्पीड़न समिति को सौंपकर जांच आख्या तलब की। समिति की जांच में यौन उत्पीड़न के आरोप आंशिक रूप से सही पाए गए। हालांकि समिति ने स्पष्ट किया आरोपी अध्यापक के चिकित्सकीय अवकाश पर होने के कारण उनका नहीं लिया जा सका, जिस कारण किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है। इसके बाद प्रधानाचार्य ने प्रकरण की सूचना विभागीय अधकारियों को दी। इधर, प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट के नेतृत्व में विभागीय टीम ने भी विद्यालय जाकर मामले की जांच की। इस मौके पर यौन उत्पीड़न समिति और अभिभावकों की भी बैठक भी बुलाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी बिष्ट ने बताया कि समिति और अभिभावकों से वार्ता के बाद जांच रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विद्यालय पहुंची जांच टीम को करना पड़ा ग्रामीणों के गुस्से का सामना

अध्यापक पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच गुरुवार को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट के नेतृत्व में विद्यालय पहुंची सालीखेत पहुंची शिक्षा अधिकारियों की टीम को ग्रामीणों, अभिभावकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने शिक्षक की घिनौनी करतूत के लिए तत्काल बर्खास्त करने तथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की। आरोपी अध्यापक की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी। बीईओ ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जांच टीम के सदस्य डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यौन उत्पीड़न समिति से त्वरित जांच कराई गई

वेद प्रकाश दीक्षित, प्रधानाचार्य, राउमावि सालीखेत ने बताया कि अध्यापक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद विद्यालय की यौन उत्पीड़न समिति से त्वरित जांच कराई गई। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने भी विद्यालय पहुंचकर जांच करने के साथ अभिभावकों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर वार्ता की। बता दें कि आरोपी अध्यापक 22 अप्रैल से अवकाश पर हैं।