1,582 total views, 2 views today
यहां दो साल से अपने ससुराल में रह रहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अनहोनी की आशंका के चलते लापता युवक की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज की है।
जानें पूरा मामला
गुरुवार की देर शाम आगरा के ग्राम कमलानगर निवासी मुन्नी देवी पत्नी वीर बहादुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका बेटा
मुकेश पिछले 2 साल से अपनी काशीपुर ससुराल गड्डा कॉलोनी में रह रहा था। बताया कि बीती 30 अप्रैल को उससे बात हुई थी। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जिसके बाद वह काशीपुर आकर बेटे की ससुराल गई। जहां उसने उसकी पत्नी व उसकी सास से बेटे के बारे में जानकारी ली। लेकिन उन्होंने भी के बेटे के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लापता युवक की तलाश के लिए उसके ससुरालियों व दोस्तों से पूछताछ की जाएगी। जिससे कि उसकी जल्द से जल्द बरामदगी की जा सकें।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित