अल्मोड़ा: कदली वृक्ष रूप में विराजमान हुई मां नंदा-सुनंदा, चंदवंशी राज परिवार ने की पूजा अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहीं धूम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में माँ नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया है। जिसमें आज मंगलवार को नंदादेवी मंदिर परिसर में मेले के चौथे दिन कदली वृक्षों को विधि विधान से नगर के विभिन्न बाजारों से होते हुए नंदादेवी मंदिर परिसर में लाया गया। इस बीच नगर मां के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

नंदा देवी महोत्सव जारी

इस मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल महिलाओं की टोली ने कर्णप्रिय भजन गाए। चंदवंशी युवराज नरेंद्र चन्द्र राज सिंह ने परिवार संग कदली वृक्षों की पूजा-अर्चना की। उसके बाद दिन में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण शुरू हुआ। मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर देर रात्रि में उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई।