अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गोविंद बल्लभ पंत की 137 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई।
दी श्रद्धांजलि
जिसमें उनकी जन्मस्थली खूंट में धूमधाम से उनकी जयंती मनाई गई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने यहां पहुंचकर पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा समेत अन्य गणमान्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इस दौरान मंत्री ने यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमे स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने अपनी कलाओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए विभागीय स्टॉल भी लगाए गए, जिनसे लोगों ने विभिन्न लाभ उठाए।
यह रहें उपस्थित
इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व कैलाश शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।