अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बीते दिनांक 07/09/2024 को वादी भूपाल कुमार निवासी-उप्रेतीखोला नियर 52-सीढ़ी अल्मोड़ा ने उसके ड्रोन कैमरा,निकॉन/सोनी कैमरे,नगदी,मैमोरी कार्ड,हार्डडिस्क आदि चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 305(ए)/317 बीएनएस के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद देवेन्द्र पींचा,एसएसपी ने सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अभियोग का अनावरण करने व संलिप्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस मामले में टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई गयी। वहीं कल दिनांक 09/09/2024 को चितई से 200 मीटर आगे पेटशाल की तरफ अभियुक्त दीपक सिंह वाणी, दीपाँशु बिष्ट को गिरफ्तार किया एवं एक विधि विवादित किशोर (नाबालिग) को संरक्षण में लिया गया,जिसको मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। चोरी किया एक निकॉन कम्पनी का कैमरा बरामद किया गया। पूछताछ कर अन्य सामान बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता का विवरण
1- दीपक सिंह वाणी पुत्र किशन सिंह वाणी निवासी ढ़ुगाधारा अल्मोड़ा
2- दीपाँशु बिष्ट पुत्र मनोहर सिंह बिष्ट निवासी बल्टा भल्यूड़ा अल्मोड़ा
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम रहीं शामिल
• उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला कोतवाली अल्मोड़ा
• अपर उपनिरीक्षक नवीन सिंह बोरा
• कानि0 खुशाल राम
• रि0 कानि0 सोनू कुमार